बंद करे

    इतिहास

    भदोही जिला अदालत का इतिहास
    भदोही जिला एवं सत्र न्यायालय का गठन शासनादेश संख्या 2010/सात-न्याया-2-104जी/94 के द्वार दिनांक 19 सितंबर, 1995 को किया गया था । सत्र डिवीजन भदोही दिनांक 17.02.1996 को अस्तित्व में आया इसी दिनांक से जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भदोही ज्ञानपुर के द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया । इसी शासनदेश के द्वारा पांच न्यायालयों को मंजूरी दी गयी थी । शासनदेश संख्या 1328/सात न्याय-2-98-217/79 दिनांकित 03.09.1998 एवं शासनदेश संख्या यू.ओ.-03/सात-न्याय (बजट)-99-217/79 दिनांक 05 मई 1999 के द्वारा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के दो अतरिक्त न्यायालयों को मंजूरी दी गयी थी । भदोही जिला एवं सत्र न्यायालय के गठन से पहले ज्ञानपुर वाराणसी जजशिप का दूरस्थ न्यायालय था जहां 09 न्यायालय कार्य कर रहे थे।
    संविधान और अधिकार क्षेत्र
    ज्ञानपुर स्थित भदोही जिला एवं सत्र न्यायालय के पास भदोही जिले के पूरे क्षेत्र का क्षेत्राधिकार है।